सुल्तानगंज। जिउतिया पर्व के अवसर पर शुक्रवार को सुल्तानगंज स्थित गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही महिलाएं परिवार के साथ गंगा तट पर पहुंचने लगीं और आस्था की डुबकी लगाकर गंगा माता से सुख-समृद्धि और संतान की लंबी आयु की कामना की। गंगा किनारे पूरा माहौल श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत नजर आया।

विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। महिलाएं विधि-विधान से गंगा पूजन कर निर्जला उपवास की शुरुआत करती दिखीं। जिउतिया पर्व का विशेष महत्व संतान की रक्षा और उसके कल्याण से जुड़ा है, इसलिए माताएं पूरे मनोयोग से इस व्रत का पालन करती हैं। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर गंगा आरती भी की, जिससे घाट का नजारा और भी अद्भुत हो उठा।

अजगैवीनाथ मंदिर घाट और सीढ़ी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही कतारबद्ध महिलाएं घाट की सीढ़ियों पर उतरकर स्नान और पूजन में लीन हो गईं। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पारंपरिक गीत गाए और गंगा तट पर धार्मिक माहौल बना रहा।

पुलिस और प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए घाटों पर विशेष इंतजाम किए थे। जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती रही और महिला पुलिसकर्मी भी श्रद्धालुओं की सुविधा में लगी रहीं। वहीं, नगर परिषद की ओर से घाटों पर सफाई और रोशनी की भी व्यवस्था की गई थी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिउतिया पर्व को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। गंगा घाटों पर आस्था का ऐसा अद्भुत संगम हर किसी को भाव-विभोर कर रहा था। यह अवसर धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक मेलजोल का भी प्रतीक बना, जहां दूर-दराज से आए लोग एक-दूसरे से मिलते और पर्व की शुभकामनाएं साझा करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *