सहरसा। सदर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े सोने की चैन छीन ली और फरार हो गए। घटना शुक्रवार 5 सितंबर की शाम करीब 7 बजकर 18 मिनट की है। जानकारी के अनुसार, नगर निगम वार्ड नंबर 16 गौतम नगर निवासी मृत्युंजय झा की 65 वर्षीय मां सुगन्धि देवी दुर्गा मंदिर प्रांगण से पूजा कर घर लौट रही थीं। जैसे ही वह गीता मेडिकल गली पहुंचीं, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और उनके गले से सोने की चैन झपटकर फरार हो गए।
पीड़ित परिवार ने बताया कि छिनी गई चैन करीब तीन भर सोने की थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। घटना उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर घटी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने तत्काल मामले की सूचना सहरसा सदर थाने को दी और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शनिवार को वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें अपराधियों की हरकत साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज की गई है और अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है।
