नवगछिया के नारायणपुर नवटोलिया वार्ड संख्या 13 निवासी होमगार्ड जवान विवेकानंद चौधरी के पुत्र छोटू कुमार उर्फ आनंद (24) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। आनंद की मां रिंकू देवी ने इस घटना को हत्या करार देते हुए नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज एफआईआर में मृतक की पत्नी कृति झा, ससुर प्रकाश झा और सास वंदना झा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
रिंकू देवी ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि उनके बेटे आनंद की पत्नी कृति झा का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध था। इसी कारण दंपति के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। उन्होंने कहा कि विवाद को लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था। मृतक की मां का आरोप है कि सोमवार की शाम उनके पुत्र को खाने में जहर मिलाकर ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर दी।
रिंकू देवी ने बताया कि उनका पुत्र आनंद नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी स्थित ससुराल गया था। उसी दौरान अचानक उनकी बहू कृति झा ने फोन कर कहा कि आपका बेटा मर गया है, इसे ले जाइए। यह सुनते ही परिवार के लोग तत्काल राजेंद्र कॉलोनी पहुंचे और आनन-फानन में आनंद को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे भागलपुर स्थित जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
मंगलवार को युवक का पोस्टमार्टम मायागंज स्थित बरारी कैंप थाने की पुलिस ने कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। बेटे की मौत से परिवार पूरी तरह सदमे में है। रिंकू देवी ने स्पष्ट कहा कि उनके पुत्र की हत्या ससुराल वालों ने साजिश के तहत की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) एवं नवगछिया थानाध्यक्ष कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कांड में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक आनंद की असामयिक मौत से उसके गांव में शोक का माहौल है। वहीं परिजन लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और सत्य सामने आने पर दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
समस्तीपुर में प्रेम प्रसंग में लड़की की छोटी बहन के सीने में शिक्षक ने मारी गोली
सहरसा के गढ़िया रसलपुर में बाबा बकतौर की अद्भुत गाथा
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260

