सितंबर

भागलपुर जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 15 से 25 सितंबर तक जिले के सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस सर्वे का उद्देश्य माइक्रोफाइलेरिया के प्रसार की स्थिति का आकलन करना और प्रभावित क्षेत्रों की पहचान करना है।

जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर (VBDCO) डॉ. दीनानाथ ने जानकारी दी कि सर्वे के दौरान प्रत्येक प्रखंड और शहरी क्षेत्र में 1 लैब तकनीशियन सहित 4 स्वास्थ्यकर्मियों की टीम बनाई गई है। यह टीम रात 8:30 बजे के बाद 300-300 लोगों से ब्लड सैंपल लेगी। इस प्रकार, प्रत्येक क्षेत्र से कुल 600 सैंपल लिए जाएंगे। यदि इन सैंपलों में 1% यानी 6 या उससे अधिक लोग माइक्रोफाइलेरिया पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो वह प्रखंड या शहरी क्षेत्र फाइलेरिया प्रभावित घोषित किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले एमडीए (Mass Drug Administration) राउंड के दौरान लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अभियान का मकसद बीमारी के संक्रमण को रोकना और जनस्वास्थ्य को सुरक्षित रखना है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सीनियर लैब तकनीशियन रौशन कुमार ने सभी लैब तकनीशियनों को सैंपल कलेक्शन, स्लाइड स्टेनिंग और रिपोर्टिंग की तकनीकी प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सही सैंपल कलेक्शन और समय पर रिपोर्टिंग ही इस सर्वे की सफलता की कुंजी है।

कार्यक्रम में बीडीसीओ आरती कुमारी, डेवलपमेंट पार्टनर पीरामल स्वास्थ्य के पीएलसी विजय कुमार, सीएफएआर के सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट जय प्रकाश कुमार, जिला फाइलेरिया कार्यालय के जितेंद्र कुमार और माखन मंडल सहित जिले के सभी प्रखंडों व शहरी क्षेत्रों के लैब तकनीशियन मौजूद रहे।

सितंबर

इस अवसर पर आरती कुमारी ने अपील की कि स्थानीय जनप्रतिनिधि इस सर्वे में सक्रिय सहयोग दें और लोगों को फाइलेरिया की गंभीरता के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सर्वे का उद्घाटन प्रत्येक जगह पर स्थानीय जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी द्वारा करवाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें और सर्वे में सहयोग करें।

नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम न केवल फाइलेरिया नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह आमजन के स्वास्थ्य सुरक्षा से भी जुड़ा है। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

सहरसा के गढ़िया रसलपुर में बाबा बकतौर की अद्भुत गाथा

रक्षाबंधन पर वीरता की मिसाल: कुलगाम ऑपरेशन में 2 जवानों ने दी जान, 10 घायल

हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।


हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *