सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ अलग देखने को मिल ही जाता है। आज हम आपको ऐसे विडियो दिखने बाले है जो इन्टरनेट पर खूब देखा जा रहा है। जंगली जानवरों को देखकर लोग बेहद खुश होते हैं। लेकिन ऐसे जानवर अक्सर जंगलों में या चिड़ियाघर में इनके लिए मुकम्मल की गई जगहों पर ही देखें जाते हैं। इस वीडियो में एक शख्स को प्सासी गिलहरी को अपने हाथों से पानी पिलाते हुए देखा जा सकता है.
जैसा की आप देख सकते है की वीडियो के शुरुआती में शख्स बोतल की मदद से गिलहरी को पानी पिलाता है. फिर उसके सिर पर प्यार से हाथ फेरते हुए उसे अपने हाथों में ले लेता और उसकी प्यास बुझाता है. महज़ 40 सेकेंड का यह वीडियो बताता है कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर डैनी डेराने नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था, जोकि मूलत: टिकटॉक यूज मोजार्ट का बताया जा रहा है.