आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोई’ वाली कहावत फिर सच हो गई। ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में एक शिक्षक प्लेटफॉर्म के नीचे गिर गए। ट्रेन उनके ऊपर से निकलती चली गई। करीब 40 सेकेंड तक वो इसी स्थिति में रहे। इस हादसे में उनका बायां पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया। फिलहाल उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार घायल शिक्षक नवादा थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस न्यू कॉलोनी वार्ड नंबर 15 के निवासी 55 वर्षीय पुत्र बिहारी पांडेय हैं। उन्होंने बताया कि आज शाम अपनी पत्नी कमला पांडेय के साथ अपने भतीजे के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए 13257 अप जनसाधारण एक्सप्रेस से बक्सर जाना था। वह घर से अपनी पत्नी के साथ बाइक से आरा स्टेशन आए। इसके बाद पत्नी से प्लेटफार्म पर जाने को कह खुद बाइक को स्टैंड में पार्क करने चले गए।

उधर उनकी पत्नी प्लेटफार्म नंबर 2 पर गई और ट्रेन पर चढ़ गई। बिहारी पांडेय जैसे ही स्टैंड में बाइक लगाने के बाद प्लेटफार्म पर पहुंचे, तभी ट्रेन खुल गई। वह चलती ट्रेन में चढ़ने लगे लेकिन पैर फिसल गया और नीचे जा गिरे। पूरी ट्रेन गुजर जाने के बाद रेल पुलिस ने उन्हें निकाला। परिजनों को घटना की जानकारी दी और फिर उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।