भागलपुर में मधुसूदनपुर ओपी क्षेत्र के गनौरा बाधरपुर में दबंगों द्वारा निस्फ अम्बे पंचायत की सरपंच मीरा देवी के पिटाई मामले में दोषियों पर अब कोई कोई कार्रवाई नहीं हुई है| वहीं दबंगों पर कार्रवाई तो दूर पुलिस ने घटना के संबंध में दोषियों से अभी तक पूछताछ करने की जरूरत भी नहीं समझी है

इन सब के बीच आश्चर्यजनक बात ये है कि दबंगों ने पुलिस में शिकायत करने के कारण पप्पू चौधरी के परिजनों को गुरुवार की सुबह में फिर पीटा है| इस संबंध में सरपंच मीरा देवी के पुत्र राजीव कुमार ने बताया कि पप्पू चौधरी घर में नहीं थे इसी दौरान उनके परिजनों को ओपी सिंह, नरेश राम, पवन सिंह, सुनील राम समेत कई लोगों ने बुधवार की घटना का पुलिस में शिकायत करने के कारण गाली – गलौज करना शुरू कर दिया| जब इससे भी इन दबंगों का मन नहीं भरा तो उन लोगों ने पप्पू चौधरी के पुत्र समेत अन्य परिजनों की पिटाई कर दी| जबकि सरपंच मीरा देवी के नाती (बेटी के पुत्र) रूपेश ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया था लेकिन इसकी भनक लगते ही दबंगों ने मोबाइल छीन लिया

राजीव कुमार की मानें तक कल की घटना के बाद आज पुनः उसकी दोहरीकरण होने से ये लोग काफी भयभीत हैं| वहीं उन्होंने कहा कि बुधवार कि देर शाम मधुसूदनपुर ओपी में सरपंच मीरा देवी ने पिटाई की लिखित शिकायत की थी| वहीं जब मधुसूदनपुर ओपी की पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो सरपंच मीरा देवी ने एसएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है|

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *