बाबा

मड़वा (नवगछिया)। सावन की दूसरी सोमवारी पर मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अल सुबह से ही डाकबमों और सामान्य शिवभक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगी। सोमवार को करीब 60 हजार डाकबमों सहित दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर परिवार और समाज की सुख-शांति की कामना की।

बाबा

रविवार की देर रात अजगैवीनाथ धाम-अगुवानी गंगा घाट से हजारों डाकबम गंगाजल लेकर पैदल यात्रा पर निकले। 40 किलोमीटर की कठिन यात्रा पूरी कर यह डाकबम सोमवार सुबह बाबा ब्रजलेश्वरनाथ के दरबार में पहुंचे और हर-हर महादेव, बोल बम के जयघोष से वातावरण गुंजायमान कर दिया। डाकबमों की कतारें मंदिर प्रांगण और आसपास के मार्गों पर लंबी दूरी तक दिखाई दी। श्रद्धालुओं में विशेष कर युवाओं और महिलाओं में भारी उत्साह देखा गया।

पूरे आयोजन में ग्रामीणों, विशेष रूप से नवयुवकों ने सक्रिय योगदान दिया। स्वच्छता, पीने के पानी की व्यवस्था, दर्शन और लाइन में नियंत्रित व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय युवा स्वयंसेवक चौकसी में तैनात रहे। साथ ही किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए स्वच्छता और जल छिड़काव का कार्य भी स्वयंसेवकों ने समय-समय पर किया।

झंडापुर थाना प्रभारी विश्वबंधु कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर महिला और पुरुष पुलिस बलों के साथ मंदिर कमेटी के स्वयंसेवकों की व्यापक तैनाती की गई थी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए मंदिर परिसर और मुख्य मार्गों पर पुलिस बल लगातार गश्ती कर रही थी। श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग कर अलग-अलग लाइन से जलाभिषेक की व्यवस्था कराई गई थी।

इस अवसर पर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ऋतुराज प्रताप सिंह और बिहपुर अंचलाधिकारी (सीओ) लवकुश कुमार भी सोमवार को बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा भोलेनाथ सहित विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। इसके बाद एसडीओ ने मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने जलाभिषेक के दौरान साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा, पीने के पानी और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम बनाए रखने का निर्देश दिया।

भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम को भी मौके पर तैनात किया गया था। जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था, छांव और आराम स्थल बनाए गए थे।

सावन की सोमवारी पर भक्तों की आस्था और सेवा के इस संगम ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु बाबा ब्रजलेश्वरनाथ का जलाभिषेक कर अपने घरों को लौट गए, वहीं मंदिर परिसर में मंगलवार तक श्रद्धालुओं का आना जारी रहेगा।

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

भागलपुर में आत्मा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न, उप विकास आयुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के दिए निर्देश

सहरसा में बड़ी साजिश नाकाम: कार्बाइन और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *