भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत जेल रोड स्थित सुमृत मंडल कॉम्प्लेक्स में एक दुकानदार की मौत के बाद सनसनी फैल गई।
मृतक दुकानदार सिकंदर यादव की मौत के पीछे कॉम्प्लेक्स के मालिक सुमित मंडल की प्रताड़ना को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है कॉम्प्लेक्स में वर्षों से दुकान चला रहे अन्य दुकानदारों ने बताया कि मकान मालिक लगातार किराया बढ़ाने का दबाव बनाता था।
तय एग्रीमेंट के बावजूद किराया न बढ़ाने पर शटर में ताला मार देना या ताले में फेवीक्विक भर देना आम बात हो गई थी।दुकानदारों के अनुसार सिकंदर यादव कई बार कह चुका था कि मकान मालिक की दबाव और मानसिक प्रताड़ना से वह बेहद परेशान है और उसकी तबीयत भी लगातार खराब चल रही थी।
करीब 30 वर्षों से इस कॉम्प्लेक्स में व्यापार कर रहे दुकानदारों ने सिकंदर यादव की मौत के बाद दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें