भागलपुर,आदर्श गली, आनंद चिकित्सालय रोड कोतवाली का रहने वाला मिठाई व्यवसाई सतीश शाह अपने पूरे परिवार के साथ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन कार्यालय के चक्कर लगाते दिखे, उनका कहना है कनीय विद्युत अभियंता राहुल कुमार एवं उनके सहयोगी हमारे पूरे परिवार पर आतंक एवं अत्याचार कर रहे हैं, मैं काफी परेशान हूं, मिठाई व्यवसायी सतीश कुमार ने कहा कनीय विद्युत अभियंता द्वारा मेरे मिठाई दुकान से अक्सर बिना रुपया दिए मिठाई ले जाते थे और हाल में मिठाई देने से मना करने पर बिजली चोरी करने के झूठे मुकदमे में मुझे फंसाया गया,
जबकि बिजली चोरी की कोई बात ही नहीं है, कमर्शियल एवं डोमेस्टिक दोनों मीटर मेरे पास अलग अलग है जिसका मैं भुगतान लगातार करता हूं,उनका कहना है की कनीय विद्युत अभियंता मेरे से पचास हजार रुपये घूस बतौर मांग रहे हैं और उनका कहना हो रहा है कि पचास हजार रुपए दीजिए तो आपका सेटलमेंट कर देंगे,
वहीं जिलाधिकारी से उन्होंने गुहार लगाई है कि हमें सही इंसाफ दिलाईए, इस तरह हम छोटे व्यापारी पचास हजार रूपये घूस के तौर पर कहां से दे पाएंगे, अभी तक बच्चों के स्कूल का बकाया शुल्क भी मैं जमा नहीं कर पाया हूं, इस तरह से अगर परेशान करेंगे तो मैं यहीं पर जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने पूरा परिवार पेट्रोल छीट कर आत्मदाह कर लूंगा मेरे परिवार के साथ विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पावर हाउस मोजाहिदपुर के कनीय विद्युत अभियंता राहुल कुमार एवं उनके सहयोगी मेरे और मेरे परिवार के साथ सही नहीं कर रहे हैं।