गोपालगंजगोपालगंज

बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पुल के पास पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर धर दबोचा। घायल अपराधी की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा गांव निवासी राज कुमार यादव का पुत्र **महावीर यादव (उम्र 19 वर्ष)** के रूप में की गई है, जो **25 हजार रुपये का इनामी बदमाश** है।

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि महावीर यादव अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर बंगरा पुल के पास किसी बड़ी **अपराधिक वारदात** को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए **एसडीपीओ-2 राजेश कुमार** के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और तत्परता से इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की गई।

गोपालगंज
गोपालगंज



जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया, **अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।** खुद को घिरा देख अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां बरसाईं, लेकिन पुलिस टीम ने सूझबूझ और संयम से जवाबी कार्रवाई की। **पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन अपराधी मौके से फरार हो गए**, जबकि महावीर यादव भागने की कोशिश कर रहा था कि तभी पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में जा लगी। गोली लगते ही वह ज़मीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

घायल बदमाश को **तुरंत इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल** में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में जारी है। पुलिस ने मौके से **एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखा** बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, महावीर यादव के खिलाफ गोपालगंज, सिवान और सारण जिले के विभिन्न थानों में **लूट, छिनतई और आर्म्स एक्ट** जैसे संगीन मामलों में **करीब एक दर्जन केस दर्ज** हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को तलाश थी।

फिलहाल, पुलिस अन्य फरार तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए **लगातार छापेमारी अभियान** चला रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में दहशत फैलाने वाले गैंग का एक बड़ा सदस्य जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है।

गोपालगंज पुलिस ने इस कार्रवाई को **अपराधिक साजिश को नाकाम करने की बड़ी सफलता** बताया है और आने वाले दिनों में ऐसे अपराधियों के खिलाफ और सख्त अभियान चलाने की बात कही है।

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *