बिहपुर (भागलपुर) ! बिक्रमपुर वार्ड आठ में रविवार को मामूली विवाद के बाद दो बेटों के साथ खड़ी महिला पर गांव के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महिला सरिता देवी के बेटे अभिनंदन कुमार के सिर पर रॉड व खंती से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया, जबकि दूसरा बेटा कुंदन कुमार भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल अवस्था में दोनों को बिहपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मायागंज रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद पीड़ित महिला सरिता देवी ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर भागलपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश पोद्दार और दिलीप पोद्दार समेत अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि रविवार को उसके घर के सामने गांव का मनोज पोद्दार पौधे से फूल तोड़ रहा था। जब उसने मना किया, तो वह गाली-गलौज और धक्कामुक्की करने लगा। विरोध करने पर ओमप्रकाश पोद्दार और दिलीप पोद्दार खंती और रॉड लेकर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। सरिता देवी ने कहा कि वह चिल्ला कर मदद की गुहार लगाने लगी, इसी दौरान उनके बेटे अभिनंदन और कुंदन वहां पहुंच गए।
आरोप है कि दोनों बेटों के आते ही आरोपितों ने उन पर रॉड और खंती से हमला कर दिया। हमले में अभिनंदन के सिर पर गंभीर चोट लगने से वह मौके पर ही बेहोश हो गया। शोर सुन कर ग्रामीण वहां पहुंचे और बीच-बचाव कर घायल अभिनंदन और कुंदन को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
सरिता देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि आरोपित पक्ष लगातार धमकी दे रहा है कि अगर केस करोगी तो पूरे परिवार को जान से मारकर नदी में बहा देंगे। इस धमकी से पूरा परिवार दहशत में है और घर से निकलने में भी डर लग रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में भी आक्रोश है और लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं इस मामले में बिहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले से दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति रही है, जिस कारण छोटी बात पर विवाद बढ़ गया। वहीं महिला ने प्रशासन से परिवार की सुरक्षा और आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है ताकि परिवार सुरक्षित रह सके।
वहीं अस्पताल में भर्ती अभिनंदन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। चिकित्सकों ने कहा कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण विशेष निगरानी में रखा गया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की गश्ती से शांति बनी हुई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के विरुद्ध साक्ष्य के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित परिवार ने कहा कि अगर जल्द आरोपितों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो पूरे परिवार के साथ थाना में धरना देंगे। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पुलिस से निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260