अजगैबीनाथअजगैबीनाथ

भागलपुर, सुल्तानगंज: राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला प्रसाद यादव रविवार को अपने परिवार के साथ पवित्र धार्मिक स्थल अजगैबीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और गंगाजल भरकर बाबा भोलेनाथ एवं माता पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा के उपरांत उन्होंने ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ कावड़ यात्रा की शुरुआत की और वाहन से देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए।

अजगैबीनाथ
अजगैबीनाथ


इस अवसर पर श्री भोला प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “अजगैबीनाथ धाम आकर मन को शांति मिलती है। यहां गंगा जल भरते हुए बाबा भोलेनाथ से बिहार की सुख-शांति, समृद्धि और जनता के हित में बदलाव की कामना की है।” उन्होंने विश्वास जताया कि बहुत जल्द बिहार में सत्ता परिवर्तन होगा और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि आज आम जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है। बिहार को एक नई दिशा और बेहतर भविष्य की जरूरत है, और यह केवल युवा, ऊर्जा से भरपूर नेतृत्व से ही संभव है। तेजस्वी यादव में वह काबिलियत और सोच है, जो बिहार को विकास की राह पर आगे ले जा सकती है।

पूजा-अर्चना और कावड़ यात्रा में राजद के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। सुल्तानगंज प्रखंड राजद अध्यक्ष सह राज्य परिषद सदस्य श्री कैलाश प्रसाद यादव, प्रखंड के प्रधान महासचिव श्री शशि रंजन, वरिष्ठ राजद नेता श्री विजय यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में “जय भोले” और “तेजस्वी भैया जिंदाबाद” के नारे लगाए।

इस मौके पर श्री कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि राजद कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और जनता को यह भरोसा दिला रहे हैं कि तेजस्वी यादव ही बिहार को विकास और न्याय की राह पर ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि धर्म और राजनीति का संतुलन बनाए रखना जरूरी है, क्योंकि आस्था से शक्ति मिलती है और राजनीति से सेवा का माध्यम मिलता है।

पूरे कार्यक्रम के दौरान गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। कावड़ यात्रा का दृश्य अत्यंत भव्य और भक्तिमय रहा। गंगा तट पर गूंजते हर हर महादेव और बोलबम के नारों से वातावरण शिवमय हो उठा।

कुल मिलाकर यह आयोजन धार्मिक आस्था और राजनीतिक संदेश का संगम बन गया, जहां एक ओर शिवभक्ति की शक्ति दिखाई दी, वहीं दूसरी ओर राजद की राजनीतिक रणनीति और भावी दृष्टिकोण की झलक भी साफ नजर आई।

 

 

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

भागलपुर में आत्मा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न, उप विकास आयुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के दिए निर्देश

सहरसा में बड़ी साजिश नाकाम: कार्बाइन और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *