विक्रमशिलाविक्रमशिला

नवगछिया ! भागलपुर जिला के विक्रमशिला सेतु, कहलगांव एनएच-80 और सन्हौला बाजार में शुक्रवार को भीषण जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। जाम के कारण एंबुलेंस, स्कूल बस, कार्यालय जाने वाले लोग और व्यापारियों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगह पुलिस बल मौजूद रहने के बावजूद व्यवस्था पूरी तरह फेल दिखी। ट्रक और भारी वाहनों के कारण तीन घंटे तक अफरा-तफरी मची रही, जिससे स्थानीय लोग और वाहन चालकों में नाराजगी देखी गई।

विक्रमशिला
विक्रमशिला

विक्रमशिला सेतु पर तीन घंटे जाम, वन-वे कर यातायात नियंत्रित करने की कोशिश

परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला सेतु पर मंगलवार की शाम करीब छह बजे एक ट्रक खराब हो गया। ट्रक अचानक पाया नंबर 109 के पास खराब होने से पुल पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। देखते ही देखते पुल के दोनों तरफ करीब तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जीरोमाइल टीओपी, जाही चौक टीओपी और परवत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल वन-वे व्यवस्था लागू कर यातायात सामान्य बनाने का प्रयास शुरू किया। देर शाम तक खराब पड़े ट्रक को हटाने का प्रयास जारी था, लेकिन लंबी कतारों के कारण छोटे वाहनों और बाइक चालकों को रेंग-रेंग कर आगे बढ़ना पड़ा।

कहलगांव में एनएच-80 सड़क निर्माण में बाधा, आदेश के बावजूद भारी वाहनों का परिचालन जारी

कहलगांव में एनएच-80 सड़क निर्माण कार्य को लेकर एसडीओ द्वारा 27 जून से भारी लोडेड वाहनों के परिचालन पर रोक का आदेश दिया गया था। आदेश में स्पष्ट किया गया था कि मिर्जाचौकी से भागलपुर आने-जाने वाले ट्रक, हाइवा और अन्य भारी वाहनों को वैकल्पिक रूट (पीरपैती, बाराहाट, केंचुआ चौक, हनवारा, सनहौला, घोघा गोल सड़क) से भेजा जाएगा। इसके बावजूद शुक्रवार को कहलगांव से लेकर अनादीपुर तक भारी वाहनों का परिचालन जारी रहा। परिणामस्वरूप एनएच-80 पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही और सड़क निर्माण कार्य भी बाधित हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस प्रशासन के आदेशों की अनदेखी कर ट्रक चालक लगातार मुख्य सड़क से आवाजाही कर रहे हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है।

सन्हौला बाजार में महाजाम, एंबुलेंस भी घंटों फंसी रही

शुक्रवार को सन्हौला बाजार में हाट के दिन जाम लगना सामान्य घटना है, लेकिन इस बार स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई। सन्हौला-घोघा, सन्हौला-जगदीशपुर और सन्हौला-धोरैया मार्ग पर दोनों ओर से छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। एक घंटे तक गाड़ियां मुश्किल से रेंगती रहीं। इस दौरान एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई, जिससे मरीज के परिजन परेशान रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार क्षेत्र के तीनों मुख्य मार्गों (भुड़िया पुल, कमालपुर और ब्लॉक चौक) पर पुलिस द्वारा नो इंट्री लगाए जाने के बावजूद बड़ी गाड़ियां बाजार में प्रवेश कर जाती हैं, जिससे स्थिति बिगड़ जाती है।

फुटपाथ पर अतिक्रमण भी जाम का मुख्य कारण

स्थानीय व्यवसायियों द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाने से पैदल राहगीरों को चलने में कठिनाई होती है और सड़क पर भीड़ बढ़ जाती है। सन्हौला बाजार में नो इंट्री का पालन नहीं होने और अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। व्यापारियों ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कई लोग अतिक्रमण हटा नहीं रहे हैं।

स्थानीय लोगों में नाराजगी, शीघ्र व्यवस्था सुधार की मांग

जाम की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सख्ती से आदेशों का पालन कराया जाए और नो इंट्री का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हो। साथ ही फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाने की भी मांग की गई है ताकि आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं को जाम में फंसने से बचाया जा सके।

पुलिस का दावा, स्थिति सामान्य करने का प्रयास जारी

परवत्ता, कहलगांव और सन्हौला पुलिस का कहना है कि लगातार गश्ती कर जाम को नियंत्रित किया जा रहा है। पुल पर खराब ट्रक को हटाने की प्रक्रिया जारी है, जबकि कहलगांव में रूट डायवर्जन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए चेकिंग अभियान तेज किया जाएगा। सन्हौला बाजार में भी अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि हाट के दिन लगने वाले जाम को रोका जा सके।

इस प्रकार विक्रमशिला सेतु, कहलगांव और सन्हौला में शुक्रवार का दिन जाम के नाम रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद नियमों के पालन में ढिलाई और व्यवस्था की कमी ने समस्या को और बढ़ा दिया है। लोग जल्द व्यवस्था सुधार की उम्मीद कर रहे हैं ताकि आमजन को राहत मिल सके।

 

 

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

भागलपुर में आत्मा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न, उप विकास आयुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के दिए निर्देश

सहरसा में बड़ी साजिश नाकाम: कार्बाइन और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *