मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान तो हमेशा ही किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में रहते ही हैं। लेकिन इस बार उनकी बेटी आयरा खान अपनी एक तस्वीर की वजह से सुर्खियों में हैं।
आमिर खान की बेटी आयरा खान बॉलीवुड की स्टार किड्स में से एक है और वह हमेशा ही अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में आती रहती हैं। इन दिनों जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसे फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है।
बता दें, हाल ही में आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इस तस्वीर में आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं। इसमें वे दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए आयरा ने कैप्शन में लिखा कि “रविवार को आज मैंने अपनी दादी की साड़ी पहनी है। मुझे इस साड़ी के बारे में इतना पता है कि ये साड़ी सिल्क की है। उसके अलावा मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं जानती हूं।
बता दें, इस नीले कलर की साड़ी में आयरा खान काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं और इनका यह अंदाज हर किसी को दीवाना बना रहा है। आयरा खान की इन तस्वीरों पर यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा हाय कितने क्यूट हो। वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हो।
वहीं एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा आप दोनों चुपके से शादी कर लो आप दोनों ही काफी क्यूट हो। बता दें, आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपने फैंस के लिए अक्सर खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 4 लाख फॉलोवर है।