बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में में दो दिनों की छुट्टी के बाद अब सोमवार को परीक्षा होगी। शनिवार और रविवार काे छुट्‌टी में सेंटर पर परीक्षा की तैयारी की जाएगी। सोमवार 7 फरवरी को सुबह की पाली में जीव विज्ञान और शाम की पाली में राजनीति शास्त्र की परीक्षा होगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कास कहना है कि सोमवार की परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। हालांकि बोर्ड की लाख सख्ती के बाद नकलचियों के साथ दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले भी खूब सामने आ रहे हैं।

सोमवार की परीक्षा को लेकर बोर्ड तैयार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का कहना है कि सोमवार की परीक्षा को लेकर सेंटर पर तैयारी है। कदाचार मुक्त परीक्षा के साथ कोरोना को लेकर पूरी तैयारी है। सोमवार 7 को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 की अगली परीक्षा का आयोजन होगा। प्रथम पाली में जीव विज्ञान ( Biology ) विषय की परीक्षा साढ़े 9 बजे से 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए राजनीति शास्त्र (Political Science) विषय एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए Business Studies विषय की परीक्षा 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

शुक्रवार को 62 नकलची निष्कासित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयाेजित इंटरा परीक्षा में शुक्रवार को 62 नकलची को निष्कासित किया गया तथा 5 ऐसे कैंडीडेट्स को पकड़ा गया जो दूसरे की जगह एग्जाम देने आए थे। शुक्रवार को प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के 6,31,880 परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी ( English ) विषय की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में कला संकाय के 5,95,513 परीक्षार्थियों के लिए इतिहास ( History ) विषय की परीक्षा हुई।

द्वितीय पाली में ही Vocational Course के परीक्षार्थियों के लिए Elective Subject Trade Paper – 1 के तहत विभिन्न विषयों की परीक्षा कराई गई। पटना में शुक्रवार को दोनों पालियों की परीक्षा सभी परीक्षा केन्द्रों पर हुई । जिले में प्रथम पाली के अंग्रेजी ( English ) विषय की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल 44,799 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा था जबकि द्वितीय पाली में इतिहास ( History ) विषय की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल 30,416 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा था ।

नालंदा में सबसे अधिक नकलची

शुक्रवार को 65 नकलची परीक्षा से निष्कासित किए गए हैं। इसमें सबसे अधिक एक जिले से 17 नकलची धराए हैं। नांलदा में 17, भोजपुर में 5, सारण में 9, सुपौल में 5, भागलपुर में 3, खगड़िया में 2, बक्सर में दो, रोहतास में 12, सीतामढ़ी में एक, वैशाली में 5, शेखपुरा में एक नकलची धराया है। इसके साथ ही बांका में दो सुपौल, नवादा और मधेपुरा में दो दो कुल 5 ऐसे लोगों को पकड़ा गया जो दूसरे की जगह परीक्षा देने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *