बीते 11 दिसंबर को थाना क्षेत्र के मोमिनटोला इलाके में भयानक बम विस्फोट की घटना में न्यायिक हिरासत में गए आरोपित अपराधी मो.चांद को नाथनगर पुलिस रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है। गुरुवार को चांद मियां ने बमकांड में खुद की संलिप्ता को स्वीकार कर बम बनाने के खुद को मास्टर मांइड बताया , और कई खुफिया जानकारी भी पुलिस को दिया, जिसे नाथनगर पुलिस ने पत्रकारों को बताने से परहेज किया।

वहीं नाथनगर की सीआईटी पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से नूरपूर इलाका राघोपुर के कुख्यात अपराधी सत्तन यादव को भी गिरफ़्तार कर थाना लाया। दोनो अपराधियों की गिरफ्तारी पर नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन ने बताया कि रिमांड पर लिए गए अपराधी मो.चांद मियां से बमकांड को लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है।

शहर में किन किन गिरोह द्वारा बम बनाने का काम किया जा रहा है। उसकी पूछताछ चल रही है। वहीं सत्तन यादव की गिरफ्तारी पर उन्होंने उसे भी जेल भेजने की बात कही। कहा कि इलाके के कुख्यात अपराधी खुलेआम घर पर रहकर दूसरे छोटे बदमाशों से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाने का काम कर रहे है। यह भी अपराध के ही श्रेणी में आता है। सत्तन से भी हाल के दिनों में शहर में हुए आपराधिक घटनाओं को लेकर पूछताछ किया जा रहा है। 
वहीं जब नाथनगर थाने में अपराधी सत्तन यादव को पुलिस पकड़ कर लाई तो थोड़ी ही देर में उनके परिजन भी नाथनगर थाना पहुंच गए। सत्तन की पत्नी व भतीजे ने कहा कि अब इनका अपराध जगत से कोई वास्ता नही है। ये घर पर रहकर साधारण जीवन, खेती-बाड़ी करने का काम करते है। सभी केस में ये बेल पर है और कुछ में तो रिहा भी हो चुके है। वर्तमान में इनपर कोई एफआईआर दर्ज नही है। 

Raj Institute

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *