बिहार के सहरसा जिले से एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज सड़क हादसे का मामला सामने आया है। करीब तीन दिन से लापता बुजुर्ग का शव मंगलवार रात कनरिया थाना क्षेत्र के मटखौड़ा गांव में निर्माणाधीन पुल के पास एक 12 फीट गहरे गड्ढे से बरामद किया गया। मृतक की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के चकला गांव निवासी 62 वर्षीय भरत राम के रूप में हुई है।
मंगलवार रात करीब 8:30 बजे पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की कार्रवाई तब तेज हुई जब घटनास्थल से मिले सुराग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई।
जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना एक सड़क दुर्घटना से शुरू हुई। बताया जा रहा है कि भरत राम अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे, तभी एक कार की चपेट में आ गए। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भरत राम का शव कार के नीचे फँस गया। घटना के बाद जो हुआ, उसने सभी को हिला कर रख दिया।
कार चालक ने न तो पुलिस को सूचना दी, न ही एंबुलेंस बुलाई, बल्कि वह शव को कार के नीचे फंसे हाल में ही घसीटता हुआ करीब 22 किलोमीटर दूर सहरसा के शिवपुरी मोहल्ला तक ले गया। वहां पहुँचकर शव को बोरे में भरकर कार की डिक्की में रख दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना की जांच में जुटी पुलिस ने शिवपुरी मोहल्ला के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज के आधार पर कार और उसके मालिक की पहचान की गई। पूछताछ में कार मालिक ने घटना में शामिल होने से इनकार किया, लेकिन पुलिस की सख्ती पर उसने वो जानकारी दी जो इस मामले को सुलझाने में अहम साबित हुई।
कार मालिक के बयान के बाद पुलिस मटखौड़ा पहुंची, जहां एक निर्माणाधीन पुल के पास गड्ढा खुदवाने वाले जेसीबी चालक से पूछताछ की गई। जेसीबी चालक ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसे एक व्यक्ति ने मवेशी दफनाने के लिए गड्ढा खुदवाने को कहा था। लेकिन जब खुदाई की गई, तो उसमें से मानव शव निकला, जो बोरे में बंद था।
जब पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान कराई तो भरत राम की गुमशुदगी से जुड़ी तस्वीरें सामने आईं। मृतक के बेटे ने बताया कि हादसे में मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, लेकिन पिता लापता हो गए थे। शव नहीं मिलने के कारण परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था। अब शव मिलने के बाद उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष राम ने इसे साजिशन हत्या करार देते हुए प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दुर्घटना नहीं, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर गिरफ्तारियां की जाएंगी।
सहरसा में हुए इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार को उजाड़ा है, बल्कि सिस्टम और समाज दोनों को झकझोर कर रख दिया है।
