भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में स्थित डीआईजी कोठी के पास एक कोचिंग संस्थान मंगलवार की देर शाम अचानक रणभूमि में तब्दील हो गया। यहां टारगेट फिजिकल एकेडमी के बाहर दो छात्र गुटों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई, जिसमें दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना उस समय हुई जब बड़ी खंजरपुर निवासी बिट्टू कुमार कोचिंग की ओर जा रहा था। उसी दौरान पहले से घात लगाए एक छात्र गुट ने टारगेट फिजिकल एकेडमी के समीप उस पर हमला कर दिया। सड़क पर लगभग 20 मिनट तक फिल्मी स्टाइल में मारपीट होती रही। बिट्टू को जमीन पर गिरा कर लात-घूंसों और डंडों से पीटा गया। राहगीरों के हस्तक्षेप के बावजूद हमलावर नहीं रुके और मारपीट करने के बाद कोचिंग संस्थान के अंदर जाकर छिप गए।
थोड़ी ही देर में बिट्टू से जुड़े दूसरे गुट का एक छात्र वहां पहुंचा और कोचिंग कैंपस में घुसकर मौजूद छात्र राहुल पर हमला कर दिया। इस हमले में राहुल भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बिट्टू को परिजन तत्काल मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं राहुल को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा त्रिकोणीय विवाद होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, किसी भी पक्ष ने स्पष्ट रूप से इस विवाद का कारण नहीं बताया है। पुलिस इस एंगल को भी ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही बरारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों घायल छात्रों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस हिंसक घटना के बाद कोचिंग संस्थान के प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं। संस्थान के संचालक मंदीप राज ने बताया कि बिट्टू और राहुल दोनों उनके संस्थान के छात्र हैं, लेकिन झगड़े का असली कारण उन्हें भी नहीं पता। उन्होंने कहा कि संस्थान में पहली बार इस तरह की घटना हुई है और वे पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और पुलिस हर पहलू से मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। घायल छात्रों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और परिवार वालों की चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोग भी इस तरह की हिंसक घटना को लेकर चिंतित हैं और कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।