यूपी पुलिस ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गोलियां चलाने वाले शख्स को पकड़ने का दावा किया है. इस शख्स का नाम सचिन बताया जा रहा है. हापुड़ के एडिशनल एसपी दीपक भूकर ने बताया है,
“सचिन नोएडा के बादलपुर का रहने वाला है. उसने अपने साथी के साथ AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग की थी. फिलहाल सचिन हिरासत में लिया गया है. उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद हुई है. मामले में पूछताछ की जा रही है.”
ख़बर के अनुसार हमले में सचिन के साथ एक और शख्स मौजूद था. उसका नाम शुभम बताया गया है. उसने भी सचिन के साथ ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग की थी. फिलहाल वो फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
ये घटना 3 फरवरी की शाम को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के पास बने एक टोल प्लाजा पर हुई. हमले के समय असदुद्दीन ओवैसी गाड़ी में मौजूद थे. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. हमले के कुछ ही देर बाद किए एक ट्वीट में ओवैसी ने बताया,
“कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. 4 राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे. सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई. लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं.”
ओवैसी का कहना है कि 3-4 लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया. वहीं पुलिस के मुताबिक बाइक पर 2 लोग सवार थे, वो ओवैसी के काफिले के साथ चल रहे थे. उन पर फायरिंग का शक है. दोनों के नाम सामने आ चुके हैं.
वहीं ओवैसी के काफिले में शामिल एक ड्राइवर का बयान भी सामने आया है. उसने बताया है कि टोल गेट पर एक व्यक्ति पहले से खड़ा था. उसी ने गाड़ी पर ‘5-6 राउंड’ गोलियां चलाईं. इससे ओवैसी की गाड़ी को नुकसान हुआ है, लेकिन किसी को चोट नहीं आई है. पुलिस ने भी किसी के हताहत नहीं होने की बात कही है.