पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ा मिसाइल हमला किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद इस हमले की पुष्टि की है और इसे “युद्ध जैसी कार्रवाई” बताया है। शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान को इसका करारा जवाब देने का पूरा हक है और जवाब दिया भी जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा देश और सशस्त्र बल एकजुट हैं और किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम हैं।

पांच जगहों पर हमला, तीन की मौत

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर के अहमद ईस्ट, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में मिसाइल हमले किए। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि इन हमलों में तीन लोगों की मौत हुई है और 12 से अधिक घायल हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि सभी हमले नागरिक इलाकों में किए गए और कोई सैन्य ठिकाना प्रभावित नहीं हुआ।

हवाई यातायात प्रभावित, रेड अलर्ट

हमले के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। न्यू इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट घोषित किया गया है और सभी उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया गया है। तीन उड़ानों को वैकल्पिक हवाई अड्डों की ओर मोड़ा गया है। इसके अलावा, पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र को वाणिज्यिक विमानों के लिए बंद कर दिया गया है।

भारत के क्षेत्र से हुआ हमला, जवाबी कार्रवाई का दावा

पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने अपने ही क्षेत्र से मिसाइल हमले किए हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्होंने भारत के दो लड़ाकू विमान और एक ड्रोन को मार गिराया है। साथ ही, जवाबी कार्रवाई जारी है और सेना को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।

मुजफ्फराबाद में ब्लैकआउट, पंजाब में इमरजेंसी

हमलों के बाद मुजफ्फराबाद में बिजली गुल हो गई, जिससे स्थिति की गंभीरता और जान-माल के नुकसान को लेकर चिंता बढ़ गई है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया गया है। सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने भी पुष्टि की है कि जवाबी हमले जारी हैं।

स्थिति बेहद तनावपूर्ण है और दोनों देशों के बीच हालात युद्ध के मुहाने पर पहुँचते दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *