जम्मू और कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की पहचान हो गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पीड़ितों की मदद से तीन आतंकियों के स्केच तैयार किए हैं। इन आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा के रूप में हुई है, जिनके कोड नाम क्रमशः मूसा, युनूस और आसिफ बताए जा रहे हैं। स्केच में देखा गया कि तीनों आतंकी युवा हैं और उन्होंने दाढ़ी रखी हुई थी।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन आतंकियों ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। अधिकारियों के अनुसार, इनका ताल्लुक लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन से है। हमले के दौरान आतंकियों ने अपने शरीर पर बॉडी कैमरे लगाए थे, जिससे पूरी घटना की रिकॉर्डिंग की गई। जांच एजेंसियां अब उन फुटेज की जांच कर रही हैं ताकि घटनास्थल पर मौजूद अन्य संदिग्धों की पहचान की जा सके।

सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि इस हमले में कुल 5 से 7 आतंकी शामिल थे, जिनमें से दो स्थानीय थे। बिजबेहरा के रहने वाले आदिल ठोकर का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है। आदिल वर्ष 2018 में पाकिस्तान जाकर आतंकी प्रशिक्षण ले चुका है और उसने लश्कर के अन्य आतंकियों के साथ मिलकर इस हमले की योजना बनाई थी। एक पीड़ित की पत्नी ने जांच के दौरान आदिल की पहचान की है।

जांच में यह भी सामने आया है कि चार आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की, जबकि तीन अन्य निगरानी कर रहे थे और किसी भी पलटवार की स्थिति में जवाब देने के लिए तैनात थे। स्थानीय लोगों को सात संदिग्धों की तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिनमें से कुछ की पहचान हो चुकी है।

अगर कोई व्यक्ति इन आतंकियों की पहचान करता है या इनके बारे में कोई जानकारी रखता है, तो वह नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। इसके अलावा, सूचना ईमेल द्वारा dpoanantnag-jk@nic.in पर भेजी जा सकती है या 9596777666 और 9596777669 पर कॉल कर जानकारी दी जा सकती है।

सुरक्षा एजेंसियां इस हमले से जुड़ी हर कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रही हैं और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किए जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *