शिक्षा विभाग ने राज्यभर के उन प्रारंभिक विद्यालयों (कक्षा एक से आठ) की रिपोर्ट मांगी है, जहां पर शौचालय, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। विभाग ने तीन दिनों के अंदर तय फॉरमेट में जानकारी मांगी है। ताकि, विद्यालयों में यह सुविधा बहाल करने की पहल शीघ्र की जा सके। विभाग की प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को मंगलवार को पत्र जारी किया है।
विभाग ने जिलों को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को मूलभूम सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का प्रथम कर्तव्य है। विभाग की समीक्षा के क्रम में यह मामला प्रकाश में आया है कि कई विद्यालयों में शौचालय, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है।