बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार को 70वीं मुख्य परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। 25 से 30 अप्रैल तक परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए 21 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च तक है।
आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पहले दिन सामान्य हिन्दी की परीक्षा पहली पाली में व दूसरी पाली में निबंध की परीक्षा होगी। 26 अप्रैल को सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र, तो दूसरे पत्र की परीक्षा 28 अप्रैल को होगी। 29 अप्रैल को पहली पाली में ऐच्छिक विषय और दूसरी पाली में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संबंधित एक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी। अंतिम दिन यानी 30 अप्रैल को पहली पाली में वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी।