भागलपुर,युवा समिति नीलकंठ पीपलीधाम बरारी के मंदिर में वैश्विक महामारी कोरोना के गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए माघी काली पूजा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया,
बताते चलें कि बिहार सरकार के कोरोना गाइडलाइंस के तहत मूर्ति का रूप छोटा था और मेला का कोई आयोजन नहीं किया गया सिर्फ मंदिर में पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, सचमुच कहा गया है माघी काली अपने आप में एक शक्ति रूपा साक्षात देवी के रूप में आती है और सवों को शुभाशुभ फल देकर जाती है,
मंदिर के पुजारी रवि झा ने बताया कि यह आयोजन काफी शांतिपूर्वक किया गया, उन्होंने कहा कि मां से विनती करता हूं की वैश्विक महामारी कोरोना से संसार को निजात दिलाए साथ ही साथ पूजा के आयोजन समिति के मोहित कुमार ने कहा की कोरोना काल के चलते हमलोग इसबार पिछले साल की वनिस्पत इस बार सिर्फ पूजन अर्चना किया गया। मन्दिर आयोजन समिती मे मोहित कुमार, प्रमोद कुमार, विजय यादव, विक्रम यादव, अमनदीप सनोज आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।