नए साल का जश्न मनाने शनिवार को दोस्तों के साथ मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र स्थित भीम बराज पहुंचे रणधीर कुमार नामक युवक की डूबने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बराज पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करने के बाद गोताखोर बुलाकर युवक की तलाश शुरू कराई। चार घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला जा सका।

रणधीर पलामू के उंटारी रोड थाना अंतर्गत भदुमा गांव निवासी इंद्रदेव राम का पुत्र था। उसके साथ मौजूद रहे पप्पू नामक उसके दोस्त ने बताया कि सभी लोग मंदिर के पास पहाड़ी पर पिकनिक मना रहे थे। इस बीच रणधीर शौच जाने की बात कहकर नदी की ओर चला गया। देर तक उसके नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई। नदी के पास पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों ने बताया कि एक युवक को पानी में देखा था। किनारे पर रणधीर का गमछा पड़ा हुआ था। अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर रणधीर की तलाश शुरू कराई। परिजनों ने बताया कि दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। रणधीर के पिताबिहार पुलिस में कार्यरत हैं।

चतरा में सेल्फी लेने में फॉल में गिरा युवक, मौत

चतरा में तमासीन फॉल घूमने आया सिमरिया निवासी शुभम कुमार नामक युवक सेल्फी लेते समय जलप्रपात में गिर गया। देखते ही देखते वह पानी के तेज बहाव में बह गया। उसके साथ आये लोगों का शोर सुनकर स्थानीय लोग वहा पहुंचे। इसके बाद पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई। स्थानीय प्रशासन ने गोताखोरों की टीम बुलाकर पानी में शुभम की तलाश कराई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शुभम के परिजन और राजपुर पुलिस पानी में उसकी तलाश कराने में जुटे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *