बिहार के सहरसा में,बुधवार की सुबह कनरिया थाना क्षेत्र के कोसी बांध पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घायल युवक को सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजन प्रशांत


मृतक की पहचान कनरिया थाना क्षेत्र के बेलवाड़ा वार्ड नंबर 11 निवासी लोचन सिंह के बेटे प्रेम कुमार  के रूप में हुई है। वह घर से पैदल राजनपुर चौक की ओर घरेलू सामान खरीदने गया था। कोशी बांध के पास पैदल चलते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने सड़क किनारे घायल पड़े प्रेम कुमार को देख परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने मोटरसाइकिल से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया,

लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिवार ने बताया कि प्रेम मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि यह सड़क हादसा है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रेम कुमार की मौत ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। प्रशासन से उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक की पहचान कर उसे सजा दिलाई जाएगी।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *