संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच करेगी। गुरुवार को भाजपा की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने संसद मार्ग थाने में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब इस मामले को क्राइम ब्रांच को भेज दिया गया है।
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान भाजपा के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने मामले को स्थानीय पुलिस से क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है।
इससे पहले दिन में पुलिस ने कहा कि दोनों घायल सांसदों के बयान लेने के लिए शुक्रवार को एक टीम तैयार थी, लेकिन अनुमति नहीं मिली। दोनों सांसदों के बयान के बाद ही घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी।
कांग्रेस की शिकायत पर कानूनी सलाह मांगी
पुलिस ने कांग्रेस द्वारा दी गई शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कानूनी सलाह मांगी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दुर्व्यवहार किया था। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हम कानूनी सलाह ले रहे हैं कि क्या कांग्रेस नेताओं की शिकायत को एफआईआर में बदला जा सकता है।
संसद द्वार पर प्रदर्शन करने पर होगी कार्रवाई
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजनीतिक दलों को संसद भवन के द्वार या परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन नहीं करने की नसीहत दी है। उन्होंने शुक्रवार को सत्तापक्ष और विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक देश एक चुनाव बिल जेपीसी को भेजा
सदन की कार्यवाही शुक्रवार को शुरू होते ही कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक को संसद की संयुक्त संसदीय समिति को भेजने का प्रस्ताव रखा। सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।
इसके बाद, कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए।