बिहार में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी का निर्माण होगा। इसके लिए 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। फिलहाल राजगीर में ही इसे बनाया जाना प्रस्तावित है।
फिल्म सिटी के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केन्द्र सरकार से 200 करोड़ रुपये की मांग की गई है। बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री सह कला संस्कृति एवं युवा मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि फिल्म सिटी प्रोजेक्ट बिहार में फिल्म और मनोरंजन के क्षेत्र में क्रांति लाएगा। स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर होगा। रोजगार के व्यापक अवसर पैदा होंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का क्षेत्रीय केन्द्र भी बिहार में खोला जाएगा। फिल्म निर्माण, अभिनय, सिनेमैटोग्राफी, साउंड डिजाइन, एडिटिंग में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा। उभरते कलाकारों को लाभ होगा। फिल्म महोत्सवों व मीडिया कार्यक्रमों की मेजबानी से फिल्म निर्माताओं और पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा। इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए 100 करोड़ के बजट का प्रस्ताव है। बिहार में फिल्म स्टूडियो व लैबोरेटरी की स्थापना की जाएगी। इस परियोजना के लिए भी 100 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।
फिल्म नीति का होगा प्रचार-प्रसार
बिहार में लागू फिल्म नीति का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मुंबई में फिल्म कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए इन्वेस्टर मीट का प्रस्ताव है। हैदराबाद के अलावा दिल्ली या उत्तर भारत के किसी और राज्य में बिहार महोत्सव का आयोजन होगा। गुरु-शिष्य परंपरा के माध्यम से बिहार की विलुप्तप्राय कला का संरक्षण होगा।
अनुभवी कलाकारों को गुरुकुल शैली में प्रशिक्षण देने के लिए जोड़ा जाएगा। राज्य युवा महोत्सव में विजयी 30 प्रतिभागियों की सूची केन्द्र को भेजी जा रही है ताकि वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल हो सकें। सरकार की कोशिश है कि स्कूल स्तर से ही युवाओं का चयन किया जाए। मौके पर विभाग के सचिव दयानिधान पांडेय, विशेष सचिव सीमा त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बिहार में खुलेगा राज्य नाट्य विद्यालय
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रंगमंच के कलाकारों को मंच देने के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की तर्ज पर बिहार में भी राज्य नाट्य विद्यालय की स्थापना की जाएगी। यह विद्यालय एक सोसाइटी के रूप में गठित होगा, जिसमें विभाग के स्तर से अध्यक्ष और एक कला जगत के निदेशक रहेंगे। स्नातक के बाद पारा स्नातक स्तर पर डिग्री अथवा दो वर्षीय डिप्लोमा मिलेगा। शीघ्र ही कैबिनेट से इसकी मंजूरी ली जाएगी।
फिल्म सिटी प्रोजेक्ट बिहार में फिल्म और मनोरंजन के क्षेत्र में क्रांति लाएगा। यहां फिल्म निर्माण, अभिनय, सिनेमैटोग्राफी, साउंड डिजाइन, एडिटिंग में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा। -विजय सिन्हा, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री