भागलपुर बिहार के भागलपुर में चल रहे पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव 2024 के दूसरे दिन महिला कवियित्रियों का महफ़िल लगा। महोत्सव का पूरा मंच महिलाओं के हवाले कर दिया गया।
राष्ट्रीय कवियित्री सम्मेलन में गाजियाबाद की दीपाली जैन, उन्नाव की प्रियंका शुक्ला, नोएडा की प्रियंका राय, अलीगढ़ की मुमताज़ नसीम और सीतामढ़ी की प्रीति सुमन ने एक से बढ़कर हास्य और वीररस से जुड़ी कविताएं सुनाई। अलीगढ़ से पधारी कवियित्री मुमताज़ नसीम के शायराने अंदाज ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया…