राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपने की वकालत की है। मंगलवार को उन्होंने पटना में पत्रकारों के इससे जुड़े सवाल पर ममता के नेतृत्व पर अपनी मुहर लगाई।

राजद सुप्रीमो ने कांग्रेस द्वारा इसको लेकर की जा रही आपत्ति को सिरे से खारिज किया। साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस के आपत्ति जताने से नहीं होगा। इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता को दो। गौरतलब है कि लालू प्रसाद के पुत्र तथा बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिछले तीन दिनों से कोलकाता में हैं। वहां पहुंचने पर उन्होंने ममता के नेतृत्व को लेकर कहा था कि इंडिया गठबंधन का कोई भी वरीय नेता नेतृत्व करेंगे तो किसी को आपत्ति नहीं है। इस तरह का फैसला सबलोगों को मिलकर लेना है।

वहीं, लालू प्रसाद के बयान पर बिहार कांग्रेस ने आपत्ति की है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि इंडिया गठबंधन में नेतृत्व परिवर्तन का मामला उचित प्लेटफॉर्म पर ही रखा जाना चाहिए, न कि मीडिया के माध्यम से। इंडिया गठबंधन के चेयरमैन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *