नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार की सुबह में कोलकाता के लिए रवाना हुए। कोलकाता में वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। झारखंड आम चुनाव और बिहार के उपचुनाव के बाद तेजस्वी का यह बंगाल का पहला दौरा है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि वे वहां दो-तीन दिन रहेंगे और ममता बनर्जी से इंडिया गठबंधन की आगे की रणनीति पर विमर्श कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव सबसे पहले पत्नी एवं बेटी से मुलाकात करेंगे। दोनों इन दिनों कोलकाता में ही रह रही हैं। वहीं, कोलकाता के बाद दिल्ली जाने का कार्यक्रम भी निर्धारित है। नेता प्रतिपक्ष ने रविवार को कोलकाता रवाना होने के पहले रविवार को पटना एयरपोर्ट पर आरोप लगाया कि बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को लाठीचार्ज के बाद नार्मलाइजेशन की जानकारी दी। बिहार में अफसरशाही चरम पर है। जिन परीक्षार्थियों ने सर्वर डाउन होने के कारण फॉर्म नहीं भरा उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने एक दो दिनों के लिए सर्वर को खोलने की मांग की।
11 को दिल्ली में लैंड फॉर जॉब मामले में होगी सुनवाई जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई होनी है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अधिवक्ता मौजूद रहेंगे। हालांकि, प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 दिसंबर को तेजस्वी यादव के दिल्ली जाने का कार्यक्रम भी निर्धारित है।