बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को 2025 की वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया। इंटर परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगी। वहीं मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली 9:30 से 12 45 बजे तक तो दूसरी दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक चलेगी।
प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए मिलेंगे 15 मिनट
परीक्षा के शुरुआती 15 मिनट परीक्षार्थियों को कूल -ऑफ टाइम के रूप में दिए जाएंगे। पहली पाली में 930 से 945 तो वहीं दूसरी में 2 बजे से 215 बजे तक कूल ऑफ टाइम होगा। यह समय परीक्षार्थियों को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया जाएगा। कोई भी परीक्षार्थी इस दौरान प्रश्नों का हल नहीं करेंगे।
परिणाम मार्च- अप्रैल में जारी होगा
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के परिणाम मार्च -अप्रैल तक प्रकाशित करने का लक्ष्य है। इंटर के लिए मूल प्रवेश पत्र 21 से 31 जनवरी तक शिक्षण संस्थान के प्रमुखों द्वारा डाउनलोड कर विद्यार्थियों को निर्गत करना है।
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर 6 जनवरी से 15 जनवरी परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा देना है। समिति ने कहा है कि इंटर और मैट्रिक दोनों ही परीक्षाओं के लिए सह परीक्षकों एवं प्रधान शिक्षकों का मूल नियुक्ति पत्र जनवरी में समिति की वेबसाइट पर जारी करना और इसे जिला शिक्षा कार्यालय में भेजा जाना निर्धारित किया गया है। समिति ने कहा इसके लिए जनवरी में ही विज्ञापन भी प्रकाशित किया जाएगा।