मजदुरो के साथ शौशन होने पर जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर किया प्रर्दशन

भागलपुर अकबरनगर थाना क्षेत्र के डीएसपी ईट भट्टा के जमीन पर भुमि अधिग्रहण कर अकबरनगर थाना खोलने के मामले को लेकर जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार सुलतानगंज प्रखण्ड मुख्यालय के पास सड़क किनारे मजदुरो के साथ शौशन बंद करते हुए नारेबाजी कर अजीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि डीएसपी ईट भट्टा 1993 ई से चल रहा है

जो आज अकबरनगर डीएसपी ईट भट्टा के जमीन को जिला प्रशासन के द्वारा भुमि अधिग्रहण कर लेने से लगभग चार सौ मजदूर का रोजी रोटी पर आफत पड गया जो लगभग डेढ माह से जिला प्रशासन के द्वारा अकबरनगर डीएसपी ईट भट्टा बंद कर देने सभी मजदूर की रोजी रोटी पर आफत आ चुका जो सभी मजदूर एक जुट होकर जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार के साथ भुमि अधिग्रहण नहीं करने देगे और अकबरनगर थाना के पास आसपास बहुत जमीन है

जो वहाँ भुमि अधिग्रहण कर अकबरनगर थाना खोले और मजदुरो के साथ शौसन नहीं होने देने की बात कही और अगर ऐसा हुआ तो उग्र आंदोलन होने की बात कही| और कहा कि अगर ऐसा जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा तो सभी मजदुरो को मजदूरी देने की बात कही| इस दौरान मजदूर उदय तांती, जीवन साह, टिंकू कुमार, सहित इत्यादि दर्जनों मजदूर मौजूद थे|

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *