भागलपुर,सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई घटना बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र की है। बतादे कि 27 दिसंबर की सुबह 9 बजे मृतक अपने दोस्त के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था इसी दौरान, रजौन थाना क्षेत्र के सत्संग भवन के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी,
जिससे मृतक और उसके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया जिसमें इलाज के दौरान एक दोस्त की मौत हो गई वहीं दूसरे का पैर फैक्चर हो गया है जिसका इलाज अभी भी जारी है बता दे मृतक की पहचान राजन थाना क्षेत्र के दरपा गांव निवासी गोपाल मंडल की 20 वर्षीय पुत्र कुमार के रूप में हुई है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और मिथुन को इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जहां मायागंज अस्पताल स्थित बरारी थाना में फर्द बयान के आधार पर उसका पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया
वहीं परिजनों के द्वारा बताया गया कि इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई थी जिसके बाद वह मौके पर भी पहुंचे थे