बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने खुद की जान पर खतरा बताते हुए आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह को फिर से पत्र लिखकर जेड सुरक्षा देने की मांग की है. पप्पू यादव ने कहा कि आज फिर उन्हें पाकिस्तान से फोन आया जिसमें उसको और उनके बेटे को 24 दिसंबर से पहले मार देने की धमकी दी गई. चैट में रॉकेट लांचर का फोटो के अलावा उनका और उनके बेटे का फोटो लगाया हुआ है. उन्होंने कहा कि जब किसी के परिवार पर आता है तो वह कैसे निश्चिंत बैठ सकता है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अब तक उन्हें 16 बार धमकी मिल चुकी है. कभी पाकिस्तान से तो कभी मलेशिया से तो कभी कहीं अन्य जगहों से. पप्पू यादव ने कहा कि सारी सूचनाएं प्रमाण के साथ उन्होंने लिखित रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि किसी माफिया या आपराधी की हिम्मत नहीं है कि वह उन्हें धमकी दे. यह निश्चित तौर पर सिस्टम की करतूत लग रही है. लेकिन, इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर कौन इस तरह लगातार धमकी दे रहा है. वहीं, सुरक्षा को लेकर पप्पू यादव ने टीस भरते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के सभी नेताओं की जान की कीमत है और उन्हें सुरक्षा दी जाती है. लेकिन, विपक्ष के नेताओं और पप्पू यादव के जान की कोई कीमत नहीं है.
पूर्णिया सांसद ने कहा कि सरकार चाहती है कि उनकी हत्या हो, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं. वह तो लगातार काम कर रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि पहले उनको धमकी दी जाती थी, लेकिन अब उनके परिवार को भी धमकी दी जाती है. उन्होंने कहा कि आरएसएस के सुप्रीमो, सुधीर चौधरी, कंगना रनौत और विधायकों को सुरक्षा दी जा रही है, लेकिन पप्पू यादव के जान की कोई कीमत नहीं है. अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसकी जवाबदेही सरकार की होगी.
बता दें कि सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया के अपने कार्यालय अर्जुन भवन में लाइव डिटेक्टर मशीन भी लगायी है ताकि सभी आने जाने वालों की जांच हो सके. इसके साथ ही सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ तैनात हैं, लेकिन पप्पू यादव की मांग है कि उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिले. अब देखने वाली बात है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय या फिर बिहार सरकार सांसद पप्पू यादव को मिल रही लगातार धमकी को लेकर क्या एक्शन लेती है और सुरक्षा के क्या इंतजाम किये जाते हैं.
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जान
बच्चे को बांधकर पीटा…गांव में घुमाया…चोरी का डेमो कराया
भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा