बिहार विधानसभा में बजट सत्र की शुरूआत इस महीने के 25 तारीख से होगी। इसको लेकर आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय ले लिया गया। सप्तदश बिहार विधानसभा के पंचम सत्र और बिहार विधान परिषद के 200वें सत्र बजट सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम की स्वीकृति दी गई है।

बिहार विधानमंडल का सत्र 25 फरवरी 2022 से शुरू होगा। पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा। वहीं, बिहार विकास मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी के पद के सृजन की स्वीकृति दी गई है। आज मंत्रिमंडल की बैठक में 6 एजेंडों पर मुहर लगी है।

Tara Enterprices

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता हुई कैबिनेट की इस बैठक में बिहार मोटर वाहन अधिनियम के करारोपण के लिए निर्माण उपकरण वाहन एवं इस कोटि के अन्य गैर परिवहन वाहन जो किसी कोटि में आच्छादित नहीं हो को अंतः स्थापित किया गया है।

नव पंजीकृत निर्वाचकों को फ्री ऑफ कॉस्ट ईपिक डिलीवरी के लिए पीवीसी-एपिक मुद्रण एवं निर्माण कार्य पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के उपक्रम सरस्वती प्रेस को बिहार वित्त नियमावली के नियम के तहत नामांकन के आधार पर प्राधिकृत किया गया है। पटना जिला के बहादुरपुर थाना भवन निर्माण के लिए बाजार समिति की प्रस्तावित 50 डिसमिल भूमि एवं पूर्वी चंपारण के पिपरा कोठी थाना भवन निर्माण के लिए कृषि फॉर्म की प्रस्तावित 70 डिसमिल भूमि गृह विभाग को हस्तांतरित करने के लिए कृषि विभाग के संकल्प को शिथिल करने के प्रस्ताव पर मंत्री परिषद की स्वीकृति मिली है।

Raj Institute

मंत्रिमंडल के इस बैठक में बिहटा अग्नि प्रशिक्षण संस्थान को क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए आठ लाख 25 हजार की लागत दर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को परामर्शी के रूप में नामांकन करने के प्रस्ताव पर मंत्री परिषद की स्वीकृति मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *