विधायक अजीत शर्मा ने कहा बजट 2022 में बिहार फिर रहा उपेक्षित, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन बापस ले लेना चाहिए
बजट 2022 के नतीजा को देखते हुए बिहार विधानमंडल दल के नेता व विधायक अजीत शर्मा केंद्र सरकार पर जमकर बरसते दिखे, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जाति उन्माद फैला कर देश को ठगने का काम कर रही है, बिहार के जनता को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया गया इस बजट 2022 के सत्र में, पिछले सत्र में भी बिहार को कुछ नहीं मिल पाया था और इस बजट सत्र में भी पूरे देशवासी को ठगने का काम किया गया ,
बिहार को आगे बढ़ने के लिए कोई प्रावधान नहीं मिला, उन्होंने कहा पिछले बजट में बिहार को निराशा हाथ लगी थी और इस बार भी बिहार की उपेक्षा की गई है ,उन्होंने कहा वर्तमान केंद्र की सरकार को बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी, सिर्फ जुमलेबाजी और झूठ आश्वासन से देश नहीं चलता वही फाइनेंस मिनिस्टर सीतारमन पर भी जमकर बरसते हुए कहा कि फाइनेंस मिनिस्टर सीतारमन पहले बीजेपी की प्रवक्ता थी वह सिर्फ अच्छा बोलती हैं, धरातल पर कुछ भी नहीं, केंद्र सरकार को कोसते हुए विधायक ने यह भी कहा कि बेरोजगार युवकों को नौकरी देने की भी बात कही गई थी लेकिन सब कुछ झूठा और खोखला निकला।
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा कि केन्द्र में भी एनडीए की सरकार है और राज्य में भी एनडीए की सरकार है फिर भी बिहार को कोई सौगात नहीं मिला, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तुरंत में समर्थन वापस ले लेना चाहिए।