स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल के गरीबों व बुजुर्गों की हकमारी कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश को गुमराह कर रही हैं। शनिवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अक्सर आरोप लगाती रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया है। जबकि सच्चाई ये है कि बंगाल में कई सरकारी योजनाओं में घोटाले पर घोटाले सामने आए तो कई को लागू तक नहीं होने दिया गया।
श्री पांडेय ने कहा कि ‘आयुष्मान भारत’ जैसी योजना को रोक कर रखा गया है, जबकि केंद्र सरकार लगातार पश्चिम बंगाल के लिए फंड्स जारी करती रही। पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के लिए 5.36 लाख करोड़ जारी किए हैं। केंद्र सरकार पर अनर्गल आरोप लगाने वाली बनर्जी सरकार संवैधानिक प्रावधान होने के बावजूद पिछले छह बार से सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश नहीं होने दे रही है।