ई रिक्शा चालकों ने आज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ई-रिक्शा का परिचालन आज शाम तक बंद रखा, बताते चलें कि तिलकामांझी चौक पर तैनात बीएमपी के जवान ने ट्रैफिक सिग्नल के पास ई रिक्शा के ड्राइवर मोहम्मद अब्दुल की डंडा से पिटाई कर दी थी, इसमें अब्दुल के एक हाथ में सूजन आ गया था वह मायागंज के मुस्तफापुर का रहने वाला है ,इसी घटना के विरोध में ई-रिक्शा के ड्राइवर ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जाहिर करते हुए पूरे शहर में आज ई रिक्शा का परिचालन बंद रखा।

Tara Enterprices

ई रिक्शा संघ के अध्यक्ष ने कहा शहर में पार्किंग स्थल चिन्हित नहीं है, कहां पर चढ़ाएं सवारी, कुछ समझ नहीं आता ।वहीं घटना के संबंध में जख्मी ई रिक्शा के ड्राइवर मोहम्मद अब्दुल ने बताया कि प्रशासन ई रिक्शा चालकों के साथ ठीक नहीं कर रही है, पुलिस अपना पुलिसिया रवैया हम गरीबी ई रिक्शा चालकों पर ही भांजेते हैं, यह कतई सही नहीं है, ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष के साथ-साथ सैकड़ों चालक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम को आवेदन सौंपा, ई-रिक्शा चालकों की मांग है कि हमें शहर में पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए और ई रिक्शा चालकों के साथ क्रूर व्यवहार ना किया जाए।

Raj Institute

वही वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि इस घटना को संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई होगी साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी चौक से एक सौ मीटर पहले या एक सौ मीटर बाद ई रिक्शा रोककर सवारी उतारना है या चढ़ाना है इसका उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *