सहरसा पुलिस ने आज 42 मोबाइल धारकों को उसके चेहरे पर मुस्कान लौटाई है। दरअसल खोये और चोरी हुए 42 फ़ोन को ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद कर पुलिस ने उसके धारकों को लौटाया है। सहरसा एसपी हिमांशु ने बताया कि बिहार पुलिस द्वारा संचालित ऑपरेशन मुस्कान बांट रही है लोगों की मुस्कान के तहत पहले फेज में 70 मोबाइल फोन लौटाया गया था
वही फेज टू में आज 42 मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल लौटा दिया जाएंगे वर्तमान में लगभग 35 मोबाइल धारक यहां मौजूद है और जो नहीं आ पाए हैं उनके घर तक उनका फोन पहुंचा दिया जाएगा आपको बता दें की बिहार पुलिस द्वारा संचालित ऑपरेशन मुस्कान लोगों के खोए हुए मोबाइल को ट्रैक कर उसे वापस लौटने का काम कर रही है
इसी कड़ी में आज सहरसा जिले में 42 लोगों का मुस्कान लौटाया गया वही हम आपको बता दें कि यदि आपका मोबाइल कहीं चोरी या खो गया है तो मोबाइल चोरी और खोने के बाद थाना में दर्ज कराये गए सनहा को स्थानीय गोपनीय शाखा में जमा कर दें उसके बाद डीआईयू कि टीम जाँच कर तकनीकी सेल के जरिये मोबाइल तक पहुँच उसको बरामद कर आपको लौटने का काम करेगी।