भागलपुर में एक बार फिर छींतई की घटना सामने आ रही है , शहर में झपटमार काफी सक्रिय हो गए हैं, ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चून्हारी टोला का है, बताते चलें कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनिहारी टोला में बीड़ी और बिस्कुट व्यवसाय करने वाले ओमप्रकाश भुवना के दुकान में शेखर यादव नाम का युवक 18 साल से काम करता आ रहा है
दुकान का पैसा यही बैंक में जमा किया करता है, प्रत्येक दिन की तरह आज भी आईडीबीआई बैंक वह साइकिल से तीन लाख रूपये लेकर जमा करने जा रहा था ,घात लगाए झपटमार अपराधी ने उसके साइकिल में मोटर साइकिल से जोरदार धक्का मारा जिससे साइकिल सवार शेखर यादव गिर गया, उसके बाद झपटमार ने उसके हाथ से पैसे का थैला लेकर चलता बना, मीडिया से बात करते हुए शेखर यादव ने बताया कि झपटमार मास्क पहने हुए थे और हथियार से लैस थे, उन्होंने गोली मारने की धमकी दी, मैं सहम गया और मोटरसाइकिल पर तीनों झपट मार अपराधी पैसे लेकर फरार हो गया, वह किसी भी अपराधी को पहचान नहीं पाया,यह घटना चून्हारी टोला के चोखानी मेहंदी वाले दुकान के पास की है।
वहीं सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की उम्मीद है सीसीटीवी फुटेज से इस केस का कुछ उद्भेदन हो सके, हमलोगों का प्रयास रहेगा जल्द से जल्द इस केस में संलिप्त अपराधियों को पकड़ा जाए, प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।