चक्रवाती तूफान दाना के बाद मौसम ने ऐसी करवट बदली कि अब लोगों को रजाई की जरूरत महसूस होने लगी है. आसमान में बादल, झमाझम बारिश और तेज ठंडी हवा की वजह से शाम होते ही लोगों को ठंडक महसूस हो रही है. राजधानी पटना के अलावा जमुई, समस्तीपुर, बांका सहित कई जिलों में बादलों ने डेरा जमाया हुआ है और बारिश का माहौल भी बना हुआ है.

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक सोनी कुमारी के अनुसार दिवाली तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. कुछ जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में बादलों का जमावड़ा लगा रहेगा. धूप कम निकलेगी और तापमान में कमी आयेगी.

आज क्या है मौसम का हाल

फिलहाल के पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवाती तूफान दाना का असर अभी एक दो दिनों तक देखने को मिलेगा. इसके अलावा एक चक्रवातीय परिसंचरण असम और इसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किमी उपर बनी हुई है. इसके कारण, राज्य के पूर्वी और दक्षिण मध्य भाग के जिलों के आसमान में मध्यम स्तर के बादल छाएं रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की वर्षा भी होने की संभावना है.

दिवाली तक पूर्वी और उत्तर पूर्वी हवा 5 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहेगी. मौसम में ठंडापन बना रहेगा. ग्रामीण और नदी वाले इलाकों में अधिक ठंडक महसूस होगी. आज यानी रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 28°C से 32°C के बीच रहने की संभावना है जबकि रात का तापमान 20°C से 22°C के बीच रहने की संभावना है.

आज इन जिलों में होगी बारिश

27 अक्टूबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, भभुआ, अरवल, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, और खगड़िया जिलों के एक या दो जगहों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है.

इन जिलों में दिन के समय धूप कम निकलेगी और ठंडक बनी रहेगी. बाकी बचे 12 जिलों का मौसम शुष्क रहेगा. दिन में धूप देखने को मिलेगी और तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

दिन और रात का तापमान हुआ एक बराबर

पिछले दिनों आए साइक्लोन की वजह से मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है. नतीजन, 26 अक्टूबर को जमुई का अधिकतम तापमान 24.4°C दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान भी इसके आसपास यानी 23°C दर्ज किया गया.

इसके अलावा भागलपुर का अधिकतम तापमान 24.7°C और न्यूनतम तापमान 23.2°C, शेखपुरा का अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 22.7°C, नालंदा का अधिकतम तापमान 24.5°C और न्यूनतम तापमान 22.5°C, कटिहार का अधिकतम तापमान 24.9°C और न्यूनतम तापमान 22.7°C दर्ज किया गया. कहने का मतलब यह हुआ कि दिन से लेकर रात तक इन जिलों का मौसम एक जैसा रहा. धूप नदारत रही और मौसम में ठंडक बनी रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *