दिनांक 6 से 7 अक्टूबर को 9 वीं राज्यस्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रितियोगिता पटना के रूकनपुरा में स्थित नसीब टेनिस सेंटर में आयोजित किया गया जिसमे भागलपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंडर 18 वर्ग के महिला डबल्स में एंजल कुमारी एवम कामिनी कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि अंडर 15 वर्ग मिक्सड डबल में अनव राज एवम भव्या शर्मा को तृतिय स्थान और अंडर 15 वर्ग के टीम इवेंट्स में सुदुप्तो मुखर्जी,ओजस्वी रुद्र एवं अनव राज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसकी जानकारी भागलपुर सॉफ्ट टेनिस संघ के सचिव जयंत कुमार ने दी। टीम के प्रदर्शन के लिए संघ के अध्यक्ष जयकरण पासवान, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार,कोच फिरदौस आलम , प्रकाश डोकानिया,अनुराग कुमार ,प्रवीण सिंह एवम संघ के अन्य सदस्यों ने बधाई

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *