खबर बिहार के सहरसा से है जहां बिहरा थाना क्षेत्र के विसनपुर में एक 6 बर्षीय बच्चे की सर्फ दंश से मौत हो गई है ।युवक की पहचान विसनपुर वार्ड नंबर 5 निवासी नारायण यादव के 6 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है
बताया जा रहा है देर रात ढाई बजे लगभग सर्फ काट लिया लेकिन इतना जहरिला था कि कही ले जाने का मौका नहीं मिला ।अगले सुबह उसकी मौत हो गई वही मौके पर विहरा थाना पुलिस पहुॅच शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जूट गई है ।