समाजसेवी इंजीनियर अमन कुमार सिन्हा के द्वारा मारवाड़ी पाठशाला के पीछे वाली गली पटल बाबू रोड में पंजीकरण शिविर का शुभारंभ विधिवत उद्घाटन कर किया गया, समाजसेवी अमन कुमार सिन्हा ने कहा कि यह पंजीकरण शिविर अपने शहर भागलपुर में लगातार कई दिनों तक चलता रहेगा,

हर क्षेत्र में जाकर इस शिविर को लगाया जाएगा, इस शिविर में जीवन प्रमाण पत्र, विधवा प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र ,वृद्धा पेंशन, ई -केवाईसी, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड आदि बनाया जाएगा, उन्होंने कहा कि लोगों को इन सभी कागज़ात को बनाने में काफी परेशानीयो का सामना करना होता है,
Raj Institute
इसलिए मैंने एक पहल की गई है और इस पहल के तहत पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया है। मीडिया से बात करते हुए इंजिनियर अमन ने कहा की डिजिटल इंडिया बनाना अपने प्रधानमंत्री का भी सपना है, इसी क्रम में मेरे मन में भी आया कि मुझे भी लोगों को सहयोग करना चाहिए ।