सहरसा जिला जहाँ आज से कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो गया, वहीं प्रथम पाली में मैथ की परीक्षा ली जाएगी।जिसके लिए छात्रों को एक्जाम हॉल में प्रवेश कराया गया है।मुख्यालय में 17 और सिमरी बख़्तियारपुर नगर परिषद में 2 यानी जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।जिसमें चार आदर्श परीक्षा केंद्र शामिल है।वहीं इस परीक्षा में तकरीबन 19हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे।एक फरवरी से 14 फरवरी तक इंटर की परीक्षा चलेगी।प्रथम पाली का परीक्षा 09:30 बजे द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 01:45pm समय निर्धारित किया गया है।शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर सभी परिक्षाकेन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया है इसके एलावा दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।कोरोनावायरस के तीसरे लहर को देखते हुए बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा के सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए मास्क लगा कर आने पर ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा।वहीं इस बार छात्रों को जूता मौजा पहन कर परीक्षा केंद्र पर आने के लिए छूट दी गई है।
सहरसा से इन्द्रदेव कि रिपोर्ट

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *