आबादीआबादी

भागलपुर बिहार में पुल गिरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है, लगातार हादसे हो रहे हैं, पुल-पुलिया के गिरने भागलपुर में आज एक और पुल ने जल समाधि ले ली, गंगा के तेज बहाव को नहीं झेल पाने के कारण पुलिया नीचे दब गई जिससे अब लाखों की आबादी प्रभावित हो गई है यह घटना भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड में घटी है पीरपैंती में बाखरपुर , बाबूपुर पंचायत समेत कई गाँवों का सम्पर्क भंग हो गया है,

आबादी
आबादी

इस पुलिया का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने दो साल पहले कराया था लेकिन गंगा का घटता जलस्तर भी यह पुलिया नही झेल पाया, लाखों की लागत से बने पुलिया ने पल भर में ही जल समाधि ले ली जिससे ग्रमीणों में हड़कंप मच गया है लगभग पाँच पंचायतों को पीरपैंती प्रखण्ड मुख्यालय से यह पूल जोड़ता था।


आपको बता दें कि विगत 17 अगस्त को भी भागलपुर का सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का हिस्सा तीसरी बार गंगा में समा गया था। इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन करवा रही है और इसमें 1700 करोड़ की लागत लगी है। वहीं पीरपैंती में एक सप्ताह के अंदर ही दूसरी बार पुलिया गिरने की घटना सामने आई है।

पुलिया गिरने के बाद मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए हैं लेकिन अब तक कोई अधिकारी का कुछ पता नहीं। ना तो जिला प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी पहुंचे हैं ना ही स्थानीय जन प्रतिनिधि नजर आ रहे हैं। कुछ लोग खतरों से खेलते हुए ध्वस्त हुए पुलिया से होकर अब भी गुजर रहे हैं। पुलिया गिरने की घटना से साफ प्रतीत होता है कि बिहार में किस तरह से इसके निर्माण में भ्रष्टाचार किया जाता है जिस वजह से ताश के पत्ते की तरह कभी पुल भरभरा कर गिर जाता है तो कभी पुलिया धस जाता है।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *