भागलपुर नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के बेलखोरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को राजपूर के ग्रामीणों ने घेर लिया.ग्रामीणों को सरकारी भोजन नही मिल रहा था जिससे लोग नाराज थे.लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार को काफी भला बूरा कहा.ग्रामीण सुरेश यादव ने बताया कि वो लोग भी बाढ पीडित है पर मनियारपुर गांववासियों को ही खाना मिल रहा है.उनलोगों को खाना नही दिया जा रहा है.
मुखिया कहते है कि वो अपना निजी कोश से खिला रहे इसलिए जिसे मन होगा उसे ही खिलाएंगे.ढोड़ी यादव ने बताया कि मुखिया के बासा पर खाना बन रहा है वहां बाढ पीडित है ही नही.पानी हमलोग के घर मे घूसा है पर मुखिया प्रतिनिधि कहते हैं कि आपलोग बाढ पीडित नही है और न ही हमें वोट डाले है. मो एनुल ने बताया कि मुखिया मुंह देखकर काम कर रहे हैं. राजपूर गांव वाले भूखे लौट गये उन्हें खाना नही दिया गया.
जो पीडित नही है उनलोगों को भोजन बांट रहे हैं. वही मुखिया प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार ने आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पंचायत मे दो जगह सरकार व एक जगह निजी किचन चल रहा है. प्रशासन को जहां बाढ से अधिक लोग पीडित नजर आया वहां किचन चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें