भागलपुर बिहार में भागलपुर के मसाढू गांव में एक तरफ जहां गंगा नदी के कटाव और बाढ़ की दस्तक है तो वहीं बाढ़ के पानी से घिरे गांव के एक कर्जदार के घर उत्तरायण माइक्रोफाइनेंस ग्रुप के एक कलेक्शन एजेंट लोन की राशि उगाही के लिए पहुंचे दिखे। महिला ने बताया कि मैंने उक्त कंपनी से 50 हजार रुपये कर्ज लिया है।
उसी का पैसा लेने आए हैं। लेकिन इस बाढ़ की त्रासदी में कहाँ से पैसा दे पाएंगे। घर भी बह गया है। उक्त मामला भागलपुर ज़िले के सबौर प्रखंड में ममलखा पंचायत में बाढ़ के पानी में ध्वस्त हो रहे मसाढू गांव की है।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें